राजनांदगांव. शहर के लखोली वार्ड में प्रधानमंत्री आवास को लेकर एक महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली है। जिसे आनन फानन में मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि पीएम आवास में कब्जाधारियों को नोटिस दिया गया था। उसके बाद आज महिला ने आत्मदाह कर लिया है। महिला का नाम याशमीन मेमन बताया जा रहा है। गंभीर हालत में महिला को मेडिकल कॉलेज पहुँचाया गया हैं।
बताया जा रहा है की जहां आत्मदाह करने की कोशिश महिला ने की वहां बहुत सारे लोग भी थे। जिन्होंने आग को बुझाने का प्रयास भी किया, हालांकि तब तक महिला आग की चपेट में आ चुकी थी। फिलहाल महिला गम्भीर हालात में अस्पताल में भर्ती हैं।