अब गांव के बेटी करेंगे देश के प्रतिनिधि: बास्केटबाॅल के टेलेंटेड बालिकाओं की खोज के लिए, इस दिन से होगा विशेष प्रशिक्षण शिविर

राजनांदगांव..दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र, दिग्विजय स्टेडियम और सर्वज्ञ राव बास्केटबाॅल एकेड़मी के सहयोग से  2011, 2012 एवं 2013 जन्म वर्ष रॉ टेलेंटेड बालिका खिलाड़ियों की खोज के लिए विशेष बास्केटबाॅल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया हैं।

उक्त संबंध में जानकारी देते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की प्राचार्या निर्मला सिंह ने बताया कि, यह शिविर स्थानीय दिग्विजय स्टेडियम में 27 मार्च से 10 अप्रैल तक सायं 5 से 7 बजे तक आयोजित किया गया हैं।इस प्रशिक्षण शिविर में किसी भी स्कूल की बालिका खिलाडी भाग ले सकते हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में 11,12 एवं 13 वर्ष की बालिका   पार्टीसिपेट कर सकते हैं। इन्हें अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। इस केम्प में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।

आपको बता दें कि, दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव एवं सर्वज्ञ राव बास्केटबाॅल एकेड़मी के सहयोग से विगत कई वर्षों से इस तरह के केम्प लगाता रहा हैं। उसी का नतीज़ा हैं कि, दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के बालक बालिका खिलाडी विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहें है। इन खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राधा राव, अंतराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाडी गीता यादव, बबीता तिग्गा, प्रिया गोस्वामी अरविंद रजक, पूर्णिमा मंडावी एवं सुनयना निषाद द्वारा प्रशिक्षित किया जावेगा।

ज्यादा जानकारी के लिए मोहन राव से मोबाइल नंबर 9752323808 एवं मोहन साहू से मोबाइल नंबर 7869471346 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

इन्हें भी पढ़िए –

Mahtari Vandan Yojna की दूसरी किस्त की राशि इस दिन महिलाओं के खाते में आएगी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दी जानकारी

IPL 2024: मोबाइल में कब, कहां कैसे फ्री में देखें IPL के सभी मैच, जानिए LIVE स्ट्रीमिंग की पूरा डिटेल

छत्तीसगढ़ पीएससी प्रारंभिक परीक्षा  रिजल्ट जारी, इतना होगा कट ऑफ, इस दिन से होगा Mains Exam, डायरेक्ट इस Link से देखें अपना Result

CG BREAKING: राज्य सरकार ने छुट्टी को लेकर जारी किया संशोधित आदेश, अब इस दिन रहेगा छुट्टी, GAD ने किया जारी आदेश…

DA Hike: होली के पहले सरकारी कर्मचारियों को मिला Gift…छत्तीसगढ़ सहित इन राज्यों में हुई DA बढ़ोतरी, जानिए कहा कितना बढ़ा महंगाई भत्ता

img 20240322 wa00427406120023407409673