छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य विभाग में करीब 4 हजार पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा कि आप सभी को संतोष के साथ सूचित करना चाहता हूं कि हम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में 3948 रिक्त पदों की आपूर्ति करने जा रहे हैं। इस पहल से न सिर्फ राज्य के हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा, साथ ही स्वास्थ्य विभाग और भी ज्यादा सुदृढ़ होगा।
स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग पदों पर इस भर्ती को शुरू करने की तैयारी पूरी कर ली है। इनमें डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और नॉन टेक्नीकल स्टाफ भी शामिल है। अफसरों के मुताबिक जल्द ही विज्ञापन भी जारी किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट http://www.cghealth.nic.in/cghealth17/index.html पर इसकी पूरी जानकारी कैंडिडेट्स को दी जाएगी। दरअसल, सरकार ने इस बात का ऐलान भी किया था कि कोरोना महामारी ने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में सोचने को मजबूर किया है।
आप सभी को संतोष के साथ सूचित करना चाहता हूं कि हम स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में कुल 3948 रिक्त पदों की आपूर्ति करने जा रहे हैं। इस पहल से न सिर्फ राज्य के हज़ारों युवाओं को रोजगार मिलेगा, साथ ही स्वास्थ्य विभाग और भी ज़्यादा सुदृढ़ होगा।
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) August 20, 2021
चिकित्सा अधिकारी 143, नेत्र सहायक अधिकारी 234, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट 141, रेडियोग्राफर 48, स्टाफ नर्स 464, ओटी टेक्निशियन 18, फॉर्मासिस्ट ग्रेट टू 187, मनोरोग परिचारिका 24, मनोरोग सामाजिक कार्यकर्ता 5, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरुष 349, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला 210, ड्रेसर ग्रेड 1496, डार्क रूम असिस्टेंट 14, लैब असिस्टेंट 16, रेफ्रिजरेटर मकैनिक 4, ड्रेसर ग्रेड-268 और चतुर्थ श्रेणी 1497।
बिजली विभाग में भी नौकरी का मौका
छत्तीसगढ़ की बिजली कंपनियों ने नई भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। विद्युत वितरण कंपनी में परिचारक (लाइनमैन) के 1500 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है । इसके लिए 21 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 20 सितम्बर तय हुई है। यह आवेदन www.cspc.co.in में लॉगइन कर जमा किए जा सकेंगे। हालांकि, जो प्रदेश के मूल निवासी हैं, उनको ही इस रोजगार का लाभ मिल सकेगा। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के अध्यक्ष अंकित आनंद ने बताया कि इन पदों पर भर्ती से जहां एक ओर स्थानीय निवासियों को नौकरी मिल सकेगी, वहीं विद्युत संबंधी कार्यों के लिए मैदानी स्तर पर कुशल अमला तैयार होगा।