छत्तीसगढ़ प्रदेश के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) में सोमवार को बड़ी सर्जरी हुई। सामान्य प्रशासन विभाग ने एसीबी और ईओडब्ल्यू से 13 पुलिसकर्मियों को हटा दिया है। उनके स्थान पर 37 नए पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की गई है। वहीं, एसीबी एसपी पंकज चंद्रा और एएसपी अमृता सोरी के तबादला आदेश को निरस्त कर दिया गया है। पिछले आदेश में चंद्रा को एएसपी मुंगेली और अमृता को एएसपी डोंगरगांव पदस्थ किया गया था।
• एसपी पंकज चंद्रा और एएसपी अमृता सोरी का तबादला निरस्त
• एसीबी-ईओडब्ल्यू की नई टीम में पहुंचे 37 पुलिसकर्मी
एसीबी और ईओडब्ल्यू में निरीक्षक पंकज कुमार खांडेकर, गेंद सिंह ठाकुर, अनूप एक्का, लेखधर दीवान, प्रफुल्ल नरेश तिग्गा, प्रधान आरक्षक शबीउल्लाह खान, प्रदीप सिंह, जय कुमार साहू, रामप्रवेश मिश्रा, भूनेश चक्रधर, ललित चौहान, नेतराम सोनकर, संतोष चंदेला, आरक्षक किशन कुमार पटेल, अजय श्रीवास्तव, योगेश भट्ट, मुनिर रजा, अभिषेक सिंह, लक्ष्मण राम, सुमन सुनानी, सुनील कुमार, अशोक उरांव, सतीश एक्का, दयानंद यादव, रंजीता पांडे और अजय कुमार देवांगन को पदस्थ किया गया है।
इसके साथ ही प्रधान आरक्षक महावीर यादव, ममता वर्मा, आरक्षक अजय कुमार सिदार, सोहन कंवर, सुनील शर्मा, राकेश शर्मा, रामकुमार पटेल, संजय सोनी, अमरधर दीवान, सहायक आरक्षक शिवाजी यादव को पदस्थ किया गया है।
इन्हें हटाया गया
एसीबी और ईओडब्लयू से 13 पुलिसकर्मियों को हटाकर पुलिस मुख्यालय और जिलों में पदस्थ किया गया है। इनमें निरीक्षक रामकिंकर यादव, शील आदित्य सिंह, प्रशांत राव व कृष्ण कुमार वर्मा को पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही निरीक्षक सुशांतो बनर्जी को रायपुर और नितिन उपाध्याय को कोरबा में पदस्थ किया गया है।
उपनिरीक्षक प्रेमचंद साहू को कोरबा, योगेश कश्यप को रायपुर, सउनि जलालुद्दीन कुरैशी को दुर्ग, राजेंद्र पांडे को रायपुर, प्रधान आरक्षक रविकांत पांडे को रायपुर, मंगलेश्वर परिहार को रायपुर और आरक्षक इमामुद्दीन कुरैशी को बालोद में पदस्थ किया गया है।