छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नाबालिक पीड़िता निवासी खरोरा रायपुर ने थाना खरोरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह राहुल सेन, कुणाल सेन व सुनील धीवर को जानती पहचानती है, जो पीड़िता के घर के आसपास हमेशा आते-जाते थे। 15 अक्टूबर को राहुल सेन, कुणाल सेन तथा सुनील धीवर खरोरा के एक गार्डन में पीड़िता के साथ जबरन सामूहिक दुष्कर्म किये तथा किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर तीनों वहां से फरार हो गये। पीड़िता उक्त तीनों से बहुत ज्यादा डर गयी जिससे वह रायपुर आ गयी एवं हैदराबाद जाकर काम कर जीवन यापन करने सोच कर रायपुर से ट्रेन में बैठ गयी। ट्रेन नागपुर पहुंचा तो आर.पी.एफ. पुलिस की टीम द्वारा पीड़िता को रायपुर कल्याण समिति में पहुंचा दिया गया, कि आरोपी राहुल सेन, कुणाल सेन व सुनील धवीर के विरूद्ध थाना खरोरा में अपराध क्रमांक 471/21 धारा 376-डी, 506 भादवि. एवं पाॅस्को एक्ट की धारा 6 के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना को पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा उदयन बेहार एवं थाना प्रभारी खरोरा रमेश मरकाम को आरोपियों की पतासाजी कर त्वरित गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में थाना खरोरा पुलिस की टीम द्वारा आरोपियों के छिपने के हर संभावित स्थानों में लगातार रेड कार्यवाही व पतासाजी करते हुए प्रकरण के आरोपी राहुल सेन, कुणाल सेन एवं सुनील धीवर को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी–
01. राहुल सेन पिता देवीदीन सेन उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्र. 08 खरोरा थाना खरोरा रायपुर।
02. कुणाल सेन पिता स्व. शत्रुहन लाल सेन उम्र 21 साल साकिन वार्ड क्र. 08 खरोरा थाना खरोरा रायपुर।
03. सुनील धीवर पिता लतेल धीवर उम्र 19 साल साकिन वार्ड क्र. 08 खरोरा थाना खरोरा रायपुर।