रायपुर। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने सीजीबीएसई दसवीं और बारहवीं 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया है. वे कैंडिडेट जो इस साल की सीजीबीएसई परीक्षा देने जा रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का एड्रेस है – cgbse.nic.in.
यहां यह भी ध्यान रहे की इन दोनों क्लासेस के लिए रजिस्ट्रेशन केवल 15 दिसंबर 2020 तक ही कराया जा सकता है. हालांकि लेट फीस के साथ एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2020 तय की गई है. यानी लेट फीस देकर आप 15 दिन का अतिरिक्त समय पा सकते हैं. सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं के एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध हैं, जहां से इन्हें भरा जा सकता है.
कैसा था पिछले साल का रिजल्ट –
अगर पिछले साल के प्रदर्शन की बात करें तो सीजीबीएसई दसवीं और बारहवीं का रिजल्ट 23 जून को डिक्लेयर किया गया था. क्लास दसवीं में करीब 3,92,153 स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें से करीब 73.62% स्टूडेंट्स पास हुए थे. अगर बात करें बारहवीं की तो इसमें करीब 2,77,563 स्टूडेंट्स बैठे थे और परीक्षा पास की थी करीब 70.69% स्टूडेंट्स ने.
अभी बाकी है सप्लीमेंट्री परीक्षा –
साल 2020 के वे स्टूडेंट्स जो दसवीं या बारहवीं की परीक्षा पास नहीं कर पाए थे उनके लिए अभी सप्लीमेंट्री एग्जाम कंडक्ट कराया जाना बाकी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार क्लास दसवीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा 28 नवंबर से 09 दिसंबर 2020 के मध्य आयोजित होगी. जबकि बारहवीं की परीक्षा 28 नवंबर से 15 दिसंबर 2020 के बीच संपन्न करायी जाएगी.
जहां तक बात इस साल के आवेदन की है तो ध्यान रहे की रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन ही हो सकता है. महामारी की वजह से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की कोई व्यवस्था नहीं है इसलिए कैंडिडेट किसी और माध्यम से फॉर्म भरने के फेर में न पड़ें.