रायपुर. लॉकडाउन में शराब कोचिये चोरी-छिपे अवैध कारोबार करने में लगे हुए हैं. शराब प्रेमी मदिरा दुकान बंद होने की वजह कोचियों पर ही आश्रित हैं. और अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहे हैं. कोचिये ज्यादा दामों में शराब बेचकर लाभ कमा रहे हैं.
इसी कड़ी में रायपुर आबकारी विभाग को ईदगाह भाठा में अवैध तरीक़े से शराब बेचने की सूचना मिली. इसपर आबकारी विभाग के अधिकारियों ने ग्राहक बनकर शराब कोचिये के घर पर दबिश दी. और 350 नग शराब की बोतल बरामद किया.
आरोपी अमीन शेख दीवान में शराब की बोतले छुपा कर रखा हुआ था. जिसे तीन-चार गुना ज्यादा कीमत में बेचता था. आगे की कार्रवाई जारी है.