रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पाटन दौरे पर हैं। पाटन के सांकरा गांव में भरोसे का सम्मेलन हो रहा हैं। जिसमें शामिल होने सीएम बघेल राजधानी रायपुर से निकले, शहर से 10 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद महादेव घाट के पास आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सीएम को काले झंडे दिखाए।
CGPSC में हुई अनियमितता के खिलाफ आप नेताओं ने इससे पहले भी प्रदर्शन किया था। इसके बाद सीएम को काले झंडे दिखाए हैं। मामलें पर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने कई आप नेताओं को हिरासत में लिया हैं।
बताया जा रहा हैं कि, महादेव घाट के पास से सीएम का काफिला गुजर रहा था। तभी अचानक सड़क पर पहुंच कर सीएम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। पुलिस ने आम आदमी पार्टी के सचिव उत्तम जायसवाल और दुर्ग जिला अध्यक्ष अमित हिरवानी को हिरासत में ली हैं।