राजनांदगांव...जिले के पटवारी संघ ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर सोमावार से कलेक्टर परिसर के सामने आनिश्चित कालीन हडताल की शुरुआत की हैं। पटवारी संघ के हडताल मे चले जाने से राजस्व सम्बंधी कार्य प्रभावित हो रहा हैं। पटवारी संघ ने अपने आठ सूत्रीय मांग को लेकर सोमावार से अनिश्चित कालीन हडताल की शुरुआत कर दी हैं। पटवारी संघ के हडताल पर चले जाने से राजस्व सम्बंधि मामले नामांतरण, फौती, बंटवारा, त्रुटि सुधार, रिकार्ड दुरुस्तीकरण, किसान खाद बीज वितरण प्रभावित हो रहे। पटवारी संघ के सदस्य बडी संख्या मे कलेक्टर कार्यालय के समीप धरना प्रदर्शन किया हैं, और अपनी मांगो को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ नारे बाजी की हैं।
बता दें कि, पूरे प्रदेश के पटवारी आंदोलनरत हैं। पटवारी संघ वेतन वृध्दि, वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति, संसाधन एवं भत्ता, स्टेशनरी भत्ता की मांग किये हुए हैं। पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष कहना हैं कि, इन मांगो पर पूर्व मे भी राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया था। लेकिन, मांग पूरी न होने पर अनिश्चित कालीन हडताल के लिए बाध्य होना पडा हैं।
वही, पटवारी संघ ने मांग पूरी न होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी, और सोमवार से कलम बंद अनिश्चित
कालीन हडताल की शुरुआत की धरने में महिला पटवारी भी शामिल हुई हैं।