CG Jobs: इस डिग्रीधारियों के लिए खुला  नौकरियों का पिटारा, CGPSC और VYAPAM कराएगी Exams, शिक्षकों के प्रमोशन जल्द

रायपुर. CG UPCOMING JOBS 2024: छत्तीसगढ़ के स्थानीय भाषा ‘छत्तीसगढ़ी’ से मास्टर पास (MA) किए हुए युवाओं के लिए अच्छी खबर निकलकर सामने आया हैं। दरअसल, बहुत जल्द छत्तीसगढ़ी भाषा से मास्टर पास आउट युवाओं के लिए PSC और VYAPAM के जरिए भर्ती परीक्षा आयोजित किया जाएगा। इसको लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि, राज्य सरकार छत्तीसगढ़ी भाषा से स्नातक या (Master Of Arts) या एमए (MA) डिग्रीधारियों को नौकरी के अवसर मुहैय्या कराएगी। जिन युवाओं ने छत्तीसगढ़ी में एमए डिग्री प्राप्त किया हैं।उन लोगों के CGPSC और VYAPAM के माध्यम से भर्ती परीक्षा आयोजित करने की तैयारी हैं। उन्होंने ये भी बात कि, पिछली कांग्रेस सरकार ने केवल छत्तीसगढ़ और छत्तीसगढ़ी की बात की हैं। उसके लिए कोई काम नहीं किया।

शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ये भी कहा हैं कि, छत्तीसगढ़ में बहुत बड़ी संख्या में कई सालों से सहायक शिक्षकों शिक्षकों, लैक्चरर की पदोन्नति नहीं हुई हैं। जिस कारण उनमें असंतोष हैं। साथ ही, विभाग में बड़ी संख्या में पद भी रिक्त हैं। जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया हैं कि, प्रमोशन की जितनी भी गतिविधियां हैं उनको अगले 6 महीने में पूरा करने की कोशिश की जाएगी।

एजुकेशन मिनिस्टर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, राज्य में कई स्थानों पर स्कूल की बिल्डिंग या तो बहुत जर्जर हो चुकी है या भवन ही नहीं हैं। ऐसे में अगले 5 सालों में जर्जर इमारत का पुनर्निर्माण का काम किया जाएगा और जहां बिल्डिंग नहीं हैं।वहां नई बिल्डिंग का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए DMF फंड से राशि ली जाएगी। इसके साथ ही, राज्य के कॉरपोरेट्स से जनहित कार्य के लिए CSR फंड से इमारत के निर्माण में सहयोग के लिए अनुरोध किया जाएगा।

इन्हें भी पढ़िए – Chhattisgarh Budget 2024: बजट में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने खोला विभिन्न विभागों में 3660 पद नौकरियों का पिटारा, जानिए डिटेल

अब टीचर बनने के लिए करना होगा नया कोर्स, अगले साल से बीएड का कोई रोल नहीं.!

Check Name in Ration Card: नया राशन कार्ड बना या नहीं, आपके परिवार के किन सदस्यों का नाम जुड़ा है? आधार नंबर से ऐसे करें चेक

Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना में आपका फॉर्म जमा हुआ या नहीं ? हितग्राही ऐसे करें चेक अपना फ़ॉर्म का Status

PM Kisan Samman Nidhi 16th installment: पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त लेना है तो फटाफट करवा लें ये जरूरी काम, नहीं तो अटक सकता है पैसा