Breaking: छत्तीसगढ़ में IAS अफसरों का ट्रांसफर, रजत बंसल को मनरेगा की भी कमान, कुलदीप को भी एक्स्ट्रा चार्ज; देखें आदेश

रायपुर. छत्तीसगढ़ में दो आईएएस को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, वहीँ एक आईएएस का तबादला किया गया हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश में 2012 बैच के सीनियर आईएएस व 2019 बैच के जूनियर आईएएस के अलावा 2014 बैच के आईएएस का का नाम शामिल है। कुल तीन आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। सुकमा में पदस्थ आईएएस लक्ष्मण तिवारी के कैडर चेंज करने के चलते उनकी जगह नम्रता जैन को सुकमा का सीईओ बनाया गया हैं।

आईएएस रजत बंसल, भा.प्र.से. (2012) आयुक्त, वाणिज्यिक कर (जी.एस.टी.) तथा अतिरिक्त प्रभार संचालक, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ आयुक्त, मनरेगा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

कुलदीप शर्मा, भा.प्र.से. (2014), प्रबंध संचालक, पाठ्य पुस्तक निगम तथा अतिरिक्त प्रभार नियंत्रक, खाद्य एवं औषधी प्रशासन को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ रजिस्ट्रार, सहकारी संस्थाएं का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

Random Image

देखें आदेश-

img 20240621 wa00097895528321937703021