Raipur News: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश में संचालित बाल देख-रेख संस्थाओं से बाहर जाने वाले बालक-बालिकाओं के पुनर्वास के लिए बड़ा फैसला लिया है। CM बघेल ने CM बाल उदय योजना शुरू करने का फैसला लिया है। इसके तहत प्रदेश के बाल गृहों से बाहर जाने वाले बच्चों के भावी जीवन के लिए सही राह दिखाकर उन्हें स्वावलंबन में मदद की जाएगी। इसके साथ ही बाल संप्रेक्षण गृह से बाहर जाने की आयु 18 वर्ष से बढ़ाकर 21 साल कर दी गई है।