रायपुर, 09 जनवरी 2014
समर्थन मूल्य नीति के तहत छत्तीसगढ़ के प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के एक हजार 971 उर्पाजन केन्द्रों में धान की आवक में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। किसानों से धान खरीदी के इस विशेष अभियान के तहत राज्य के सभी 27 जिलों में अब तक 48 लाख 15 हजार 675 मीटरिक टन धान की आवक दर्ज की गयी है। इनमें 17 लाख 86 हजार 141 मीटरिक टन ग्रेड-ए और 30 लाख 29 हजार 533 मीटरिक टन कामन (मोटा) शामिल हैं। सबसे अधिक पांच लाख 11 हजार 181 मीटरिक टन महासमुंद जिले में दर्ज की गयी है। धान खरीदी का यह विशेष अभियान आगामी 15 फरवरी तक चलेगा। राजधानी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) मुख्यालय के अधिकारियों ने आज यहां बताया कि बस्तर (जगदलपुर) जिले में 39 हजार 197 मीटरिक टन, बीजापुर जिले में आठ हजार 289 मीटरिक टन, दक्षिण बस्तर (दंतेवाड़ा) जिले में दो हजार 627 मीटरिक टन, उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले में एक लाख 43 हजार 25 मीटरिक टन, कोण्डागांव जिले में बीस हजार 449 मीटरिक टन, नारायणपुर जिले में तीन हजार 203 मीटरिक टन, सुकमा जिले में सात हजार 147 मीटरिक टन, बिलासपुर जिले में दो लाख दस हजार 853 मीटरिक टन, जांजगीर-चाम्पा जिले में तीन लाख 81 हजार 346 मीटरिक टन, कोरबा जिले में 32 हजार 127 मीटरिक टन, मुंगेली जिले में एक लाख 24 हजार 796 मीटरिक टन, रायगढ़ जिले में दो लाख 79 हजार 794 मीटरिक टन, बालोद जिले में तीन लाख 64 हजार 496 मीटरिक टन, बेमेतरा जिले में दो लाख 48 हजार 984 मीटरिक टन, दुर्ग जिले में दो लाख 71 हजार 69 मीटरिक टन, कबीरधाम (कवर्धा) जिले में एक लाख 34 हजार 751 मीटरिक टन, राजनांदगांव जिले में तीन लाख 41 हजार 732 मीटरिक टन, बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में चार लाख 21 मीटरिक टन, धमतरी जिले में चार लाख दस हजार 783 मीटरिक टन, गरियाबंद जिले में दो लाख एक हजार 862 मीटरिक टन, रायपुर जिले में चार लाख 49 हजार 436 मीटरिक टन, बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 39 हजार 780 मीटरिक टन, जशपुर जिले में 32 हजार 253 मीटरिक टन, कोरिया जिले में 33 हजार 687 मीटरिक टन, सरगुजा (अम्बिकापुर) जिले में 55 हजार 339 मीटरिक टन और सुरजपुर जिले में 67 हजार 445 मीटरिक टन धान की आवक अब तक दर्ज की जा चुकी है।