तीन दिन मे चार संभाग मे मायावती की सभा. अकलतरा,अम्बिकापुर समेत 6 स्थानों मे बसपा सुप्रीमों की चुनावी रैली.

रायपुर बसपा प्रमुख मायावती छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए आगामी 4, 16 और 17 नवंबर को प्रदेश के तीन संभाग के 6 जगह पर आमसभा करेंगी. गुरुवार को जारी किए प्लान के मुताबिक मायावती की सभाओ मे फेरबदल किया गया है. वो 4 नवंबर को राजनांदगांव व दुर्ग की जगह अकलतरा और अम्बिकापुर में आमसभा करेंगी. मतलब नए प्लान के मुताबिक मायावती 4-16 और 17 तारिख को दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में अपने गठबंधन के लिए छह आमसभा करेंगी.

अकलतरा मे मुकाबला दिलचस्प…

गठबंधन मे बनी रणनीति के मुताबिक अकलतरा में बसपा ने अजीत जोगी की बहू रिचा जोगी को प्रत्याशी बनाया है. 2008 और 2003 के चुनाव में इस सीट से बसपा के विधायक चुने जा चुके हैं. लेकिन 2013 के विधानसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी को यहां से हार का मुह देखना पड़ा था. लेकिन एक बार फिर से इस सीट को हासिल करने के लिए बसपा ने पूरी ताकत झोंकने का मन बना लिया है. और ये कयास लगाए जा रहें है कि मायावती के कार्यक्रम में परिवर्तन की भी वजह यही है. इससे पहले चार नवंबर को मायावती का राजनांदगांव के डोंगरगढ़ और दुर्ग जिले के भिलाई नगर में कार्यक्रम प्रस्तावित था. लेकिन कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए मायावती की सभा 4, 16 और 17 नवंबर को दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में 6 स्थानों पर कराने का निर्णय लिया गया है.