शाला प्रवेश उत्सव: मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टरों को दिए दिशा-निर्देश

रायपुर

मुख्य सचिव श्री विवेक ढांड ने प्रदेश के जिला कलेक्टरों को पत्र चिट्ठी लिखी है। उन्होंने पत्र में उनसे सर्व शिक्षा अभियान के तहत आयोजित हो रहे शाला प्रवेश उत्सव की सफलता के लिए प्रशासन के स्तर पर सभी आवश्यक तैयारी करने के दिशा-निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव ने जिला कलेक्टरों से कहा है कि राज्य शासन की मंशा के अनुरूप पिछले वर्षो की तरह इस वर्ष भी 16 जून से 15 जुलाई तक राज्य में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा। इसके अंतर्गत छह वर्ष से 14 वर्ष के सभी बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिए उनके परिवारों और स्थानीय जनता के सहयोग से विशेष अभियान चलाया जाएगा। मुख्य सचिव ने कलेक्टरों से कहा है कि शाला प्रवेश उत्सव की सफलता के लिए अपने-अपने जिले में प्रभावी रणनीति तैयार करें और इसके परिणामों की व्यक्तिगत रूप से भी समीक्षा की जाए। राज्य के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने में प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका जरूरी है। मुख्य सचिव ने उम्मीद जताई है कि सभी जिला कलेक्टर अपने प्रशासनिक दायित्वों की तरह शाला प्रवेश उत्सव के कार्यक्रमों का भी कुशलता पूर्वक आयोजन करेंगे और शत-प्रतिशत बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर सर्व शिक्षा अभियान तथा माध्यमिक शिक्षा अभियान के लक्ष्य को भी प्राप्त करेंगे। उन्होंने जिला कलेक्टरों से जिलों में शाला प्रवेश उत्सव के सफल आयोजन के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी भी मांगी है।