रायपुर, 28 जनवरी 2014
बच्चों के कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए व्यक्तियों और संस्थाओं को राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए नामांकन प्रस्ताव आगामी 31 मार्च तक नया रायपुर स्थित महिला एवं बाल विकास संचालनालय में मंगाए गए हैं। भारत सरकार के महिला और बाल विकास मंत्रालय द्वारा बच्चों के कल्याण के लिए उत्कृष्ट कार्य हेतु व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से हर वर्ष राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार (नेशनल अवार्ड् फॉर चाइल्ड वेलफेयर) प्रदान किया जाता है।
महिला और बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह पुरस्कार बाल कल्याण के किसी भी क्षेत्र में कार्यरत व्यक्ति तथा संस्था को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए दिया जाता है। किसी संस्थान अथवा शासकीय विभाग में कार्यरत वेतन भोगी कर्मचारी इस पुरस्कार के लिए पात्र नहीं होंगे। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के लिए भारत सरकार द्वारा तीन व्यक्तियों और पांच संस्थाओं का चयन किया जाएगा। प्रत्येक चयनित व्यक्ति को पुरस्कार स्वरूप एक लाख रूपए और प्रशस्ति पत्र तथा चयनित संस्था को तीन लाख रूपए तथा प्रशस्ति पत्र दिए जाने का प्रावधान है। पुरस्कार के चयन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर समिति तथा राज्य स्तर पर स्क्रीनिंग समिति गठित है। यह पुरस्कार 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर दिया जाता है। राष्ट्रीय बाल कल्याण पुरस्कार के लिए नामांकन प्रस्ताव निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ जिला कलेक्टर की अनुशंसा सहित 31 मार्च 2014 तक नया रायपुर स्थित महिला एवं बाल विकास संचालनालय में मंगाए गए हैं। राज्य स्तर पर सीधे कोई भी आवेदन प्रस्तुत नहीं किए जा सकते। सभी आवेदन जिला कलेक्टरों के माध्यम से तथा उनकी अनुशंसा के साथ मंगाए गए हैं। विस्तृत जानकारी के लिए महिला एवं बाल विकास संचालनालय और जिला कार्यालयों में सम्पर्क किया जा सकता है।