महतारी एक्सप्रेस ने 95 हजार गर्भवती माताओं को पहुंचाया अस्पताल

रायपुर, 28 जनवरी 2014

राज्य सरकार द्वारा गर्भवती माताओं और नवजात शिशुओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए शुरू की गई महतारी एक्सप्रेस ने  अब तक प्रदेश में 95 हजार 111 गर्भवती माताओं और शिशुओं को अपनी सेवाएं दी है।महतारी एक्सप्रेस ने अपनी शुरूआत से लेकर अब तक 24 हजार 751 गर्भवती माताओं को घर से अस्पताल और 37 हजार 025 गर्भवती माताओं को अस्पताल से घर पहुंचाया है। इसके साथ ही एक वर्ष से कम आयु वर्ग के 8 हजार 335 शिशुओें को अपनी सेवाएं दी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री श्री अमर अग्रवाल ने बताया कि संजीवनी एक्सप्रेस के भार के कम करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने 23 अगस्त 2013 को बिलासपुर से महतारी एक्सप्रेस की शुरूआत की थी। वर्तमान में पूरे प्रदेश में तीन सौ महतारी एक्सप्रेस सफलतापूर्वक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि संजीवनी एक्सप्रेस की तरह ही महतारी एक्सप्रेस की सेवाएं भी पूरी तरह निःशुल्क है। टोल फ्री नम्बर 102 डॉयल करने पर कहीं पर भी यह एम्बुलेंस अपनी सेवा देने के लिए तत्पर रहता है।