रायपुर
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संदीप तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने जनता से अपील की है कि किवार कंपनी को कोई भी भुगतान ना करे। विकास उपाध्याय ने कहा कि सफाई ठेका लेने वाली किवार कंपनी के द्वारा लिए जाने वाले यूजर चार्ज का शहर जिला कांग्रेस विरोध करती है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के इशारे पर मिली है यूजर चार्ज वसूलने की अनुमति उन्होंने सवाल किया है कि एमण्आईण्सी से यूजर चार्ज लेने की अनुमति क्यों नही ली गई। संसाधन और शर्तो का पालन नही किया जा रहा है तो यूजर चार्ज किस बात का आम जनता सफाई टैक्स के नाम पर टैक्स पाटा रही है। राज्य सरकार किवार कंपनी को फायदा पहुचाने के लिए यूजर चार्ज लेने की अनुमति दे रही है जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है।