रायपुर, 12 जनवरी 2014
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार और तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश सरकार के जनसम्पर्क विभाग के सेवानिवृत्त अपर संचालक श्री संतोष कुमार शुक्ल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। डॉ. रमन सिंह ने यहां जारी शोक संदेश में कहा है कि स्वर्गीय श्री शुक्ल गंभीर चिंतक, विद्वान लेखक और अनुभवी पत्रकार थे। ज्ञातव्य है कि श्री शुक्ल का आज उनके गृह नगर भोपाल में निधन हो गया। मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। ज्ञातव्य है कि स्वर्गीय श्री संतोष कुमार शुक्ल ने तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश में अपने कार्यकाल के दौरान कुछ वर्षों तक रायपुर के संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय में भी अपनी सेवाएं दी। स्वर्गीय श्री शुक्ल ने छत्तीसगढ़ में हिन्दी पत्रकारिता के युगप्रवर्तक स्वर्गीय पंडित माधव राव सप्रे की जीवनी पर आधारित पुस्तक लेखन के साथ-साथ पत्रकारिता और जनसम्पर्क जैसे विषयों पर भी किताबें लिखी और समसामयिक विषयों पर लगातार लेखन कार्य किया। जनसम्पर्क विभाग से सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने भोपाल स्थित माधव राव सप्रे समाचार पत्र संग्रहालय के मानसेवी महानिदेशक के रूप में भी लंबे समय तक अपनी सेवाएं दी। संग्रहालय की मासिक पत्रिका ‘आंचलिक पत्रकार’ के वह नियमित लेखक थे। स्वर्गीय श्री शुक्ल की अंतिम यात्रा कल 13 जनवरी को सवेरे भोपाल के 318, रचना नगर स्थित उनके निवास से निकलेगी।