मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने माघ पूर्णिमा के अवसर पर कल 14 फरवरी से शुरू हो रहे छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध राजिम मेले के अवसर पर जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मुख्यमंत्री ने दो सप्ताह तक चलने वाले ‘राजिम कुंभ’ के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी शुभकामना संदेश में इस गरिमामय धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया है। राजिम कुंभ का समापन महाशिवरात्रि के अवसर पर 27 फरवरी को होगा। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि महानदी, पैरी और सोंढूर नदियों के पवित्र संगम पर आयोजित राजिम कुंभ छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है। राजिम स्थित भगवान राजीव लोचन और कुलेश्वर महादेव के ऐतिहासिक मंदिर छत्तीसगढ़ सहित देश भर के लाखों-करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का पवित्र केन्द्र हैं। वहां हर साल होने वाले प्रदेश के इस परम्परागत वार्षिक मेले को ‘राजिम कुंभ’ का विशाल स्वरूप देने में राज्य सरकार को विगत नौ वर्ष में जनता का भरपूर सहयोग और समर्थन मिला हैं। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि इस वर्ष भी नागरिकों के सहयोग से यह आयोजन शानदार कामयाबी हासिल करेगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री राजिम कुंभ की 171 सदस्यीय केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने गरियाबंद जिला प्रशासन और सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को इस विशाल आयोजन के सुचारू संचालन के लिए यातायात, बिजली, पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, अग्नि सुरक्षा और कानून व्यवस्था सहित सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।