रायपुर 13 अप्रैल 2018मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह ने कल 14अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केछत्तीसगढ़ प्रवास का स्वागत करते हुए आज कहा किश्री मोदी ने दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना के शुभारंभ के लिए हमारे यहांके आदिवासी बहुल बीजापुर जिले के ग्राम जांगला का चयन किया है। हम सब छत्तीसगढ़ वासियों के लिए यह अत्यंत गर्व और प्रतिष्ठा की बात है इस योजना के तहतप्रधानमंत्री जांगला में स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन केन्द्र (हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर) का शुभारंभ करेंगे। इस केन्द्र में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं सहित टीकाकरण और अन्य महत्वपूर्ण चिकित्सासेवाएं दी जाएंगी। यह पहल राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति के अंतर्गत समग्र प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल कीअवधारणा पर आधारित है।
डॉ. सिंह ने कहा-विगत तीन वर्ष में प्रधानमंत्रीका यह चैथा छत्तीसगढ़ प्रवास होगा। मुख्यमंत्री नेकहा-श्री मोदी ने देश के लगभग दस करोड़ गरीब परिवारों के 40 करोड़ से 50 करोड़ सदस्यों को दुनिया के इतिहास की इस सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा योजना शुरू करने की घोषणा की है।इस योजना के तहत गरीबों को पांच लाख रूपएतक सालाना निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी।प्रधानमंत्री जांगला में इसी योजना के तहत प्रथमस्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन केन्द्र का शुभारंभ करेंगे। आयुष्मान भारत योजना के दो मिशन है।इनमें से एक घटक स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवनकेन्द्र का है। प्रधानमंत्री इसी घटक के तहत जांगला में हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की शुरूआतकरने जा रहे हैं।
श्री मोदी इस गांव में लगभग ढाई घण्टे का समय दे रहे हैं, जहां वे बस्तर संभाग के बीजापुरजिले के आदिवासियों के साथ बातचीत करेंगे और उनकी जीवन शैली को नजदीक से देखेंगे।इसके साथ ही वे उनके लिए आयुष्मान भारत योजना केतहत स्वास्थ्य और वेलनेस सेंटर का भी शुभारंभकरेंगे। श्री मोदी वहां और भी कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे।