सहकारी दूध संघ देवभोग के द्वारा दुग्ध के सभी वैरायटी में की गई कीमतो को कम करने शहर जिला कांग्रेस ने दुग्ध महासंघ को सौपा ज्ञापन रू. विकास उपाध्याय
रायपुर शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विकास उपाध्याय एवं रायपुर दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष अजय त्रिपाठी के साथ एक प्रतिनिधि मंडल ने आज छत्तीसगढ़ राज्य दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष रसिक परमार से भेंटकर ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में दूध की दरे बढ़ाये जाने पर रोष प्रकट करते हुए। इसे रायपुर नगर की जनता का बजट बिगाड़ने वाला निरूपित करते हुए वृद्धि वापस लेने की माँग की है। विकास उपाध्याय ने कहा कि गत दिनों प्रदेश शासन द्वारा बजट पेश किया गया। जिससे शहर के मध्यम वर्गीय गरीब जनता सहित किसानो के हितो की कोई बात नही कि गई। जिससे दुग्ध उत्पादको को एवं उपभोक्ताओ को राहत मिल सके उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार शराब जैसी विलासितापूर्ण वस्तुओ में वैट की दरे कम कर लोगो को नशे के लिए प्रेरित कर रही है। वही दूध जैसी आवश्यक जन उपयोगी वस्तु के दाम बढ़ाकर शहरी दूध उपभोक्ताओ के साथ कुरुर मज़ाक कर रही है दुग्ध संघ के पूर्व अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने शहरी उपभोक्ताओ के लिए दुग्ध पदार्थो में सुब्सिडी का प्रावधान कर आम जनता को राहत दी जाये । संघ के अध्यक्ष रसिक परमार एवं विक्रय प्रबंधक किरण शर्मा ने प्रतिनिथि मंडल को उनकी माँग पर सहानुभूतिपूर्वक विचारकर निर्णय लेने का आश्वासन दिया है पप्रतिनिधि मंडल में सुनीता शर्मा एबिट्टू पाण्डेय एशिरीष अवस्थी एहैदर अलीएमो इस्माइलएअमर कुर्रेएअनिल यादव एसाहिल हुसैनए ए एजित्तू बारले एललित बघेल एकुंदन सिन्हा आदि उपस्तिथ थे।