रायपुर
शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संदीप तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अनदेखी करने वाली तमिलनाडू सरकार अपने वोट बैंक के लिए ऐसे अलोकतांत्रिक और आतंकवाद को संरक्षण देने वाला फैसला लिया है। इस फैसले का कांग्रेस हर स्तर पर विरोध करेगी एजयललिता जी का यह फैसला पूरी तरह से चुनावी फैसला है सिर्फ और सिर्फ चुनावी लाभ के लिए यह फैसला लिया गया है। इस फैसले से आतंकियो के हौसले बुलंद होंगे और देश में आतंकी गतिविधियो में बढ़ोत्तरी होगी जब देश के पूर्व प्रधानमंत्री की हत्या करने वाला रिहा हो जायेगा तो आम आदमी को कैसे न्याय मिलेगा फांसी की सजा माफ़ करना और रिहा करना दोनों अलग अलग है इस घटना में केवल देश के पूर्व प्रधानमंत्री की मृत्य़ु नही हुई थी बल्कि इनके अलावा 17 और निर्दोष लोगो की जाने गई थी आज तमिलनाडु सरकार के आतंकियो को रिहा करने के फैसले के विरोध में रायपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विकास उपाध्याय के नेतृत्व में जयललिता जी के पुतले को जूते की माला पहनाकर एक झाँकी निकली गई एवं महिलाओ द्वारा चप्पल से पुतले को पीटकर पुतला दहन किया गया इस विरोध प्रदर्शन में विकास उपाध्याय के साथ अज़ीज़ भिन्साराएसंदीप तिवारीएअनामिका साहू एसुनीता शर्माएभारती शर्माएशाक्षी सिरमौरएलक्ष्मी नायडूएमो अमजदएगुड्डा सेठीए धनंजय सिंह ठाकुरएपरवेज़ निज़ामएआकाश शर्माएअमित शर्माएशिरीष अवस्थीएबिट्टू पाण्डेयएदिलीप अग्रवाल,बंशी कनौजे,सत्यम शुक्ला,विकास तिवारी,कुलदीप धाड़ीवाल,अशोक ठाकुर,मनोहर सोनकर,उत्तम साहू ,अनिल यादव,मो इस्माइल,मो अज़हर,सद्दाम सोलंकी आदि उपस्तिथि थे।