गर्भधारण पूर्व लिंग चयन निषेध सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

DR KAMALPREAT SINGH IAS
DR KAMALPREAT SINGH IAS

सोनोग्राफी केन्द्रों की लगातार निगरानी के निर्देश

रायपुर, 17 जनवरी 2014

संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. कमलप्रीत सिंह की अध्यक्षता में आज यहां नया रायपुर स्थित इन्द्रावती भवन में गर्भधारण पूर्व लिंग निषेध अधिनियम 1994 के अन्तर्गत गठित राज्य सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक में डॉ. सिंह ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के तहत प्रदेश में संचालित सभी पंजीकृत सोनोग्राफी केन्दों की लगातार निगरानी के निर्देश दिए। उन्होंने निगरानी दल की संख्या बढ़ाने पर विशेष जोर देते हुए शहरीय क्षे़त्रों में सोनोग्राफी केन्द्रों की जांच सिविल सर्जन के द्वारा और ग्रामीण क्षेत्रों में सोनोग्राफी केन्द्रों की जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। डॉ. सिंह ने गर्भधारण पूर्व लिंग चयन से संबंधित न्यायालयीन प्रकरणों के निपटान में तेजी लाने, अधिनियम के तहत गठित सलाहकार समिति और पर्यवेक्षक मण्डल की साल में दो बार अनिवार्य रूप से बैठक बुलाने अैर सोनोग्राफी केन्द्रों की जांच के लिए आवश्यक प्रशिक्षण आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि राज्य में कुल 569 पंजीकृत शासकीय एवं निजी सोनोग्राफी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार प्रत्येक सोनोग्राफी केन्द्रों का जिला समुचित प्राधिकारी द्वारा अधिकृत व्यक्ति के द्वारा तीन माह में एक बार अनिवार्य रूप से निरीक्षण किया जाना है। वर्ष 2013-14 में 188 केन्द्रों का निरीक्षण किया है। अधिकारयों ने सात प्रचलित न्यायालयीन प्रकरणों की भी जानकारी दी। बैठक में जिला अभियोजन अधिकारी श्री एम.एल. पाण्डेय, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. ओंकार खाण्डवाल, सहायक प्राध्यापक श्रीमती नलीनी मिश्रा एवं डॉ. पी.बेक उपस्थित थे।