कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने एक वोट-एक नोट अभियान में जनता को दिल से जोड़ा

Brijmohan Agrawal
Brijmohan Agrawal
  •  हिंदू-मुस्लिम हर वर्ग ने दिया योगदान
  •  चाय वाले से लेकर शोरुम संचालक ने किया सहयोग
  •  मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की मानसिकता बनी- बृजमोहन
रायपुर
कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के एक-वोट एक नोट कार्यक्रम में शामिल होकर
हजारों लोगों को पार्टी के अभियान से जोड़ा। श्री अग्रवाल जयस्तंभ चौक से लेकर कालीबाड़ी तक पैदल घूमें और देश का प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को बनाने के लिए लोगों से जुडऩे की अपील की। भाजपा के एक-वोट एक नोट अभियान में श्री अग्रवाल के साथ लोग बड़ी संख्या में रास्ते भर जुड़ते गए और हर किसी ने अपना सहयोग दिया। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में साथ चल रहे थे। मंत्री श्री Brijmohan Agrawal 3अग्रवाल के साथ शहर की जनता और कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बनता था। लोग कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद के नारे रास्ते भर लगा रहे थे।
नरेन्द्र मोदी के नाम पर हर वर्ग का सहयोग- बृजमोहन
कार्यक्रम में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी को देश का अगला प्रधानमंत्री बनाने के लिए हर वर्ग आगे आकर सहयोग कर रहा है। हर जगहBrijmohan Agrawal 2 उत्साह का माहौल बना हुआ है। जिस तरह से लोग सहयोग कर रहे है उससे लोगों की मानसिकता का पता चलता है।
मिशन 272 प्लस के लिए अभियान
कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री के रुप में श्री नरेन्द्र भाई मोदी और केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने के लिए देश भर में 272 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर जीतकर बहुमत प्राप्त करने के लिए मिशन 272 प्सल अभियान शुरु किया है। उसी के तहत सड़कों पर एक वोट एक नोट अभियान चलाकर लोगों से सहयोग मांगा गया। श्री अग्रवाल ने कहा कि रास्ते भर सभी ने इस अभियान में सहयोग किया है।
जब एक सब्जी वाली ने छू लिया दिल
कृषि एवं जल संसाधन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के एक वोट-एक नोट अभियान में शामिल होने के दौरान अमीर, गरीब हर वर्ग के लोगों ने स्वेच्छा से योगदान देकर लोगों को पार्टी के अभियान से जोड़ा। उस वक्त एक गरीब सब्जी वाली ने लोगों के दिलों को छू लिया जब वह खुद उठकर अभियान पात्र की ओर गई और 100 रुपए का नोट डालकर कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से कहा कि श्री नरेन्द्र भाई मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के अभियान में वह यथासंभव हर मदद करने तैयार है।