रायगढ़। ज़िले के कोतरा रोड में बुधवार की सुबह-सुबह सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे अस्पताल भिजवाया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक रायगढ़ के कोतरा रोड बाईपास, बाबा धाम के पास ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे बाइक में सवार तीन लोगों में से एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई।
जबकि एक अन्य पुरुष गम्भीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना पर कोतरा रोड पुलिस मौके पर पहुंची। और घायल को हॉस्पिटल भेजा जा रहा है।