लॉकडाउन नियम तोड़ने पर सजा…तहसीदार ने बीच सड़क कराया उठक-बैठक

कोरबा। करतला क्षेत्र कई ग्राम पंचायतों में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इन इलाकों में नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। बरपाली तहसीलदार रविशंकर राठौर इन इलाके में नजर बनाए हुए हैं। लगातार कोरबा के ग्रामीण इलाकों में गश्त किया जा रहा है। ताकि इलाके में लॉकडाउन और कंटेनमेंट जोन के नियमों का पालन कराया जा सके।

तहसीलदार रविशंकर राठौर ने 2 शराबी युवकों पर कार्रवाई भी की है। नियमों के उल्लंघन के लिए उन्हें उठक-बैठक की सजा दी। समझा कर उन्हें घर रवाना किया। साथ ही लोगों से अपील की है कि कंटेनमेंट जोन और लॉकडाउन के दौरान बिना कारण घर से नहीं निकलें। बरपाली के बस स्टैंड पर दो शराबी युवक लॉकडाउन के दौरान घूमते पाए गए थे।