अम्बिकापुर. उदयपुर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा फतेहपुर के ग्रामीणों द्वारा सौंपे गए अनिश्चितकालीन आंदोलन एवं धरना जो कि 20 मार्च से प्रस्तावित था उसपर रोक लगा दिया गया है. अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में छत्तीसगढ़ सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी पत्र का जिक्र करते हुए बताया गया है.. कि कोरोना वायरस वर्तमान में एक विश्वव्यापी महामारी बनकर उभरा है. जिसके रोकथाम व बचाव हेतु राष्ट्रीय राज्य व जिला स्तर पर समस्त संभावित कदम उठाए जा रहे हैं.
राज्य व जिले में संक्रमण से लोगों को बचाने हेतु यह अत्यंत आवश्यक है कि आगामी कुछ सप्ताह में जितना संभव हो सके जन समारोह या जनसाधारण का एकत्रित होना टाला जा सके. अतः उपरोक्त आदेश के पालन में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जनहित में आवेदक द्वारा प्रस्तुत सूचना को अस्वीकृत करते हुए फतेहपुर में प्रस्तावित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को प्रतिबंधित किया गया है. इसकी सूचना आवेदकों को दे दी गई है.
गौरतलब है की दो दिन पूर्व ग्रामीणों द्वारा कोल खदानों के विरोध में पुनः अनिश्चितकालीन धरना ग्राम फतेहपुर में प्रारंभ करने के लिए सूचना अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में सौपा गया था. जिस पर आज फैसला सुनाते हुए अनुविभागीय अधिकारी आकाश छिकारा ने कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगों को बचाने के उद्देश्य से धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दिया गया है.