जब जूते से हुई पिटाई……. तब शांत हुई आग

  • तब जाकर जूते में लगी आग बुझी
  • इस समाचार के नीचे में देखिए घटना से जुडा विडियो……

अम्बिकापुर

जूते से जूते की पिटाई का ये मामला छत्तीसगढ के अम्बिकापुर में सामने आया है …. जंहा जगदलपुर में पुलिस के लाठी चार्ज के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे थे….. तभी अपनी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यूथ कांग्रेस और इंटक कार्यकर्ताओ नें पुलिस को चकमा देकर मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर दिया .. चंकूि मामला मुख्यमंत्री के पुतला दहन का था…. लिहाजा मौके पर तैनात गांधीनगर और क्राईम ब्रांच पुलिस नें पुतला को बुझाने का प्रयास किया। फिर क्या था क्राईम ब्रांच के एक सिपाही नें पहले अपने जूते से पुतले को बुझाने की कोशिश की ,,, लेकिन इसी दौरान उस सिपाही के जूते में ही आग लग गई……  जूते में आग लगने की घटना के बाद अफरा तफरी तो मच ही गई… लेकिन जूते से जूते की आग बुझाने का जो दृश्य था….. वो देखते ही बनता है

वीडियो में देखिए किस तरह जूते से जूते की हुई पिटाई

पुलिस को चकमा देकर जलाए गए पुतले के अवशेष बाद में पुलिस वालो ने रोड से हटा दिए। लेकिन पुलिस वाले के जूते में लगी आग की इस घटना के शांत होने के बाद कांग्रेस का प्रदर्शन कुछ देर तक जारी रहा। बाद में पुलिस और प्रशासन की समझाईस के बाद मामला शांत हुआ।