रायगढ़. प्रदेश में चल रहे लॉक डाउन के वक्त रायगढ़ जिले में भारी मात्रा में महुआ शराब जप्त किए जाने का मामला सामने आया है. जहां महुआ शराब पर बड़ी कार्यवाही की गई है. जानकारी के अनुसार दो ट्रेक्टर में हजारों लीटर महुआ शराब लोड थी. जिसे बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच कर कार्यवाही की. यह मामला भूपदेवपुर थानाक्षेत्र के ग्राम कीरितमाल का है.
एस पी सन्तोष सिंह के निर्देश पर पुलिस ने यह कार्यवाही की है. शराब तस्करों ने शराब बेचने के लिए हजारों लीटर शराब स्टोर कर रखा रखा हुआ था. इस कार्यवाही के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. साथ ही पुलिस प्रशासन इस तरह के और भी शराब माफियाओं पर दबिश देने के फिराक में है.
देश समेत पूरे प्रदेश में स्टेप डाउन जारी है. जिसे अभी सिर्फ कुछ ही दिन हुए हैं. और लगभग 2 हफ्तों का लॉकडाउन अभी बाकी है ऐसे में शराब दुकान बंद होने के कारण शराबियों की बेचैनी बढ़ रही है. जिसके कारण अवैध शराब की मांग तीव्र हो गई है. इसे देखते हुए शराब माफिया भारी मात्रा में शराब बनाते दिखाई दे रहे हैं.