रायपुर. गांजा तस्करी करते हुए 6 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जहां गांजा तस्करों से कुल 1000 किलोग्राम गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ 30 लाख 65 हजार बताई जा रही है. यह पूरी कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई. पकड़े गए सभी आरोपी मूलतः उड़ीसा के निवासी है.
दरअसल 25 जून को सूचना प्राप्त हुई कि जगदलपुर की ओर से अभनपुर होते हुयें ट्रक क्रं0 सीजी 04 डीएफ 6177 में अवैध मादक द्रव्य गांजा भरा है एवं एक स्वीफ्ट डिजयार सफेद रंग की कार उसके आगे पीछे सुरक्षा हेतु चल रही है. सूचना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ एच शेख द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण नगर पुलिस अधीक्षक नवा रायपुर थाना प्रभारी माना को गांजा तस्करों को रंगे हाथ गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये. जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना माना की विशेष टीम का गठन किया गया. थाना माना की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित किया जाकर नाकाबंदी किया गया. डुमरतराई माना मोड के पास ट्रक एवं कार को पकडा गया ट्रक से करीब 1000 किग्रा अवैध मादक द्रव्य गांजा मिला जिसे ट्रक एवं कार में अवैध रूप से ले जाया जा रहा था.
आरोपियों को धारा 91 जाफौ का नोटिश देने पर कोई दस्तावेज नही पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रं0 66/20 धारा 20ख एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया. आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपियो द्वारा अवैध रूप से मादक द्रव्य गांजा को अवैध बिक्री पर ले जाना परिवहन करना स्वीकार किया गया. आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है.