अम्बिकापुर। आज होली क्रॉस वीमेंस कॉलेज में Inculcation of Ethics and Humanistic values through Yoga” पर वेबिनार सम्पन्न किया गया। बेबिनार में मुख्य वक्ता प्रोफेसर मोहन चंद्र बलोदी, भूतपूर्व कुलपति, उत्तराखंड संस्कृत विश्विद्यालय, हरिद्वार रहे।
उन्होंने अपने व्याख्यान में योग विद्या से हम सबको जोड़कर, आत्मचिंतन करने का सुझाव देते हुए इसके सामाजिक, धार्मिक, मनोवैज्ञानिक तथा वैज्ञानिक पक्ष के विषय में सविस्तार बताया। बेबिनार में विशेष अतिथि के रूप में प्रोफेसर आई.एस. सूरी ,सेवानिवृत्त सेक्रेटरी (SCERL) दिल्ली सरकार , उपस्थित रहकर कुशल मागदर्शन दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सिस्टर शांता जोसेफ़ ने कहा कि योग जीवन का दर्शन है जो मनुष्य को आत्मा से जोड़ता है साथ ही उन्होंने बेबिनार के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम का संचालन डॉ कल्पना गुहा, विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र तथा वक्ता परिचय व आभार ज्ञापन आलोक चक्रवर्ती, विभागाध्यक्ष गणित ने किया। इस बेबिनार मे महाविद्यालय के समस्त सहायक प्राध्यापक , गूगल मीट के माध्यम से व लगभग 1300 छात्राएं यूट्यूब लिंक के माध्यम से जुड़ीं।