महाष्टमी पर हुई शक्ति की भक्ति..मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब

घर-घर हुआ कन्या भोज

अंबिकापुर

शारदीय नवरात्रि की अष्टमी पर भक्तों की श्रद्धा परवान पर रही। हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने नगर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां महामाया मंदिर में श्रद्धा अर्पण किया और भक्तों के द्वारा प्रज्जवलित किये गये मनोकामना ज्योति कलश का दर्शन किया। भक्तों की अपार भीड़ तड़के से ही मंदिरों की ओर हो रही थी। मां दुर्गा शक्तिपीठ, मां काली मंदिर शंकरघाट, मां समलाया मंदिर, मां वनेश्वरी देवी सांड़बार, मां गायत्री मंदिर, मां काली मंदिर चोपड़ापारा, संत हरकेवल मंदिर के अलावा सूरजपुर जिला अंतर्गत आनेवाले कुदरगढ़ धाम में लाखों भक्त दर्शन के लिये पहुंचे। लम्बी कतारों के बीच भक्तों की श्रद्धा उमड़ी। मंदिरों में सेवक व पूजन समिति के कर्ताधर्ता भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न होने पाये इसका ख्याल रख रहे थे। मातारानी के दरबार में भक्तों की ओर से भण्डारा प्रसाद का वितरण भी किया गया।

महामाया मंदिर में आज महाष्टमी के अवसर पर सरगुजा राज परिवार द्वारा विशेष श्रृंगार पूजा कार्यक्रम सुबह 10 बजे से 11.30 बजे एवं महा श्रृंगार पूजा शाम 4 बजे से 6 बजे तक की गई। इन दोनों कार्यक्रम के दौरान आम श्रद्धालुओं के लिये मंदिर के द्वार बंद रहे।