पुलिस को देख चालक ने बढ़ा दी कार की रफ़्तार… रास्ते में हो गया एक्सीडेंट… तलाशी में मिला ये सामान

महासमुंद। पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं SDOP पिथौरा के मार्ग निर्देशन में कोरोना महामारी के लॉकडाउन के समय सीमावर्ती राज्य से अवैध शराब गांजा परिवहन प्रतिबंधित करने के लिए निर्देशित किया गया था। जिनके अनुसार थाना पटेवा बस स्टैंड में 4 मई को चेकिंग पॉइंट लगाकर चेक किया गया तथा मुख्य मार्ग छोड़कर अपराधी गांव एवं जंगल के मार्ग से भी निकलने के अंदेशा में रायतुम रोड पर भी चेकिंग पॉइंट लगाया गया था।

रायतुम रोड पर एक हरे कलर की कार आते दिखी जिसको चेकिंग पॉइंट पर लगे कर्मचारियों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। जो वाहन का चालक वाहन ना रोक कर आगे बढ़ा दिया एवं वाहन का चालक वाहन को अत्यधिक गति में भगा दिया। जिससे वाहन कंट्रोल नहीं हुआ और मोड में जाकर पेड़ से टकरा गया। वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। चेकिंग पॉइंट मौके पर पहुंचकर कार की तलाशी लिया, तो उसमे 6 पैकेट वनस्पति गांजा मिला। वाहन चालक वाहन चालक से विधिवत 11 किलो गांजा कीमती ₹110000 एवं मारुति 800 कार क्रमांक एमपी18/बी/6893 कीमती कीमती ₹30000 को 20 बी एनडीपीएस एक्ट में जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना में अपराध क्रमांक 112/ 2021 कायम कर आरोपी परवेज खान पिता हसन खान 45 वर्ष निवासी करीम नगर सुपेला भिलाई जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा जाता है।

समस्त कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक तिलकराम ठाकुर, प्रधान आरक्षक जीवनलाल भंडारी एवं आरक्षक आशीष शामिल रहे है।