गणतंत्र दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने प्रभार जिला बलौदाबाजार में फहराया तिरंगा

बलौदाबाजार। आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व बलौदा बाजार जिला के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने बलौदा बाजार स्टेडियम पहुँचे जहाँ उन्होंने तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गणतंत्र दिवस संदेश पढा।

img 20210126 wa00614526392010233425354

उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश को पढ़ते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में समर्पित रहे अमर शहीदों को स्मरण करते हुए कहा कि आजाद देश को अपना भाग्य विधाता बनाने का अवसर हमारे महान संविधान ने दिया, जिसे बनाने वाली संविधान सभा के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद और प्रारूपण समिति के सभापति बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर थे। हमारे संविधान की सबसे बड़ी बात यह है कि इसे हम भारत के लोगों ने स्वयं बनाया और स्वयं को आत्मार्पित किया है इस। अवसर पर डॉ. अम्बेडकर ने कहा था-मैं महसूस करता हूं कि संविधान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो, यदि वे लोग जिन्हें संविधान को अमल में लाने का काम सौंपा जाए, खराब निकल तो निश्चित रूप से संविधान भी खराब सिद्ध होगा। इसके साथ ही शासन की नीतियों और विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश जन-जन तक पहुँचाया।

img 20210126 wa00644528523275582708019

शॉल व श्रीफल से शहीदों के परिजनों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का किया सम्मान

बलौदा बाजार के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ने गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के मंच से कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व संस्थाओं, पुलिस बल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों और प्रशासनिक अधिकारियों को सम्मानित कर प्रशस्तिपत्र प्रदान किये। इसके उपरांत उन्होंने शॉल व श्रीफल प्रदान कर शहीदों के परिजनों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया एवं उनके बलिदान को करबद्ध नमन कर शहीदों की मूर्ति का वर्चुअल अनावरण किया।

img 20210126 wa00602855697984273358374
img 20210126 wa00635767515191392527153