बैकुंठपुर (कोरिया)
सरकारी गोली खाकर छात्र बीमार, पहुंचे अस्पताल
स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जिलेभर के सरकारी स्कूलों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर कृमिनाशक दवाई एलबेंडाजोल टैबलेट का सेवन से 12 बच्चे बीमार पड़ गए। स्कूली बच्चों को गंभीर हालत में तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने सभी बच्चों का उपचार कर शाम को छुट्टी दे दी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम दोपहर में ग्राम पंचायत सलबा स्थित प्राथमिक शाला और मिडिल स्कूल पहुंची। बच्चों को कृमि नाशक के लिए एलबेंडाजोल का टैबलेट सेवन कराया गया। टैबलेट सेवन के कुछ देर बाद बच्चों की तबीयत अचानक खराब होने लगी। बच्चों को गंभीर हालत में तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चों को भर्ती कर उपचार कर शाम को छुट्टी दे दी। अस्पताल मेें ड्यटीरत डॉ. सुरेंद्र पैकरा का कहना है कि खाली पेट दवाई खिलाने से बच्चों की तबीयत बिगडऩे का कारण हो सकता है। वहीं दूसरी ओर स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि बच्चों को भोजन कराने के बाद टैबलेट खिलाई गई है।
इन बच्चों की बिगड़ी तबीयत
तबीयत बिगडऩे वाले बच्चों में अनिल कुजूर पिता बिजेंद्र कुजूर(10), मो अकरम पिता मो हुसैन(11), सादिया बेगम पिता मो शब्बीर(10), रीफत अंजूम पिता मो शमीम (10), इशरत अंजूम पिता खुर्शीद अहमद(9), साजिया पिता मोह हुसैन (9), करिश्मा पिता मो रकीब (9), साइना अंजूम पिता खुर्शीद अहमद (9), जूनैद पिता मो अशीफ (9), आशिन पिता मो अकबर (7), प्रियंका पिता रूपसाय(12), ज्योति पिता रामदीन (13) वर्ष के नाम शामिल हैं।