अम्बिकापुर
अम्बिकापुर के पीजी कालेज मे आज एक बार फिर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओ ने विरोध प्रदर्शन किया। इस बार छात्र संगठन ने कालेज के जर्जर होते भवन को लेकर आंदोलन किया है। साथ ही पीजी कालेज मे एक स्थाई लाईब्रोरी की भी मांग की है। दरअसल कुछ दिन पहले पीजी कालेज के एक कक्ष से छत का लेंटर गिर गया था। लेकिन खाली कक्ष होने की वजह से एक बडा हादसा टल गया था। जिसके बाद अब भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने निर्माण और मरम्मत के लिए जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग और कालेज प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। और दोनो के खिलाफ आज जमकर नारेबाजी करते हुए संभाग के सबसे बडे कालेज मे स्थाई लाईब्रोरी और बेहतर भवनो के निर्माण की मांग की है।