आंगनबाडी कार्यकर्ताओ और सहायिकाओ का धरना

अम्बिकापुर 

  • नियमतीकरण औऱ वेतन बढाने को लेकर आंदोलन शुरु 
  • नवंबर मे अखिल भारतीय स्तर पर दिल्ली के जंतर मंतर मे आंदोलन unnamed (3)

समय समय पर अपनी मांगो को लेकर शासन का ध्यान अपनी ओर खीचने वाली आंगबाडी कार्यकर्ताओ सहायिको ने फिर से आंदोलन की राह इख्तियार कर ली है। ग्रामीण अंचलो मे मासूम बच्चो तक स्वास्थ और शिक्षा की अलख जगाने का काम करने वाली इन सहायिका और कार्यकर्ताओ ने इस बार भी अपने नियमतीकरण की मांग की है। दरअसल लंबे अर्से नियमतीकरण की मांग कर रही आंगबाडी कार्यकर्ताओ और सहायिको ने फिलहाल जिला स्तर पर सरगुजा और बलरामपुर जिला का संयुक्त आंदोलन किया है। जबकि इसके बाद ये अपनी नियमतीकरण और वेतन वृद्दि को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर मे धरना प्रदर्शन करने वाली है।  अम्बिकापुर के जनपद मार्ग मे एक दिवसीय आंदोलन मे बैठी इन आंदोलनकारी कार्यक्ताओ और सहायिको को उर्जा देने इस बार अखिल भारतीय आंगनबांडी कार्यकर्ता और सहायिका संघ की राष्ट्रीय महामंत्री रीता एक्का भी मौजूद रही। गौरतलब है कि दिल्ली मे धरना प्रदर्शन की जानकारी कार्यक्रम मे उपस्थित रीता एक्का ने दी है।