बलरामपुर (कृष्ण मोहन कुमार) जिले के राजपुर विकासखण्ड के ग्राम कुंदीकला में ग्रामीणेां को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए के आर टेक्निकल कालेज अम्बिकापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रा छात्राओं ने सप्ताहभर का कैंप लगाया हुआ है,और कल उक्त कार्यक्रम का समापन होना है,लेकिन इस एन एस एस कैम्प में शामिल होने आए छात्र-छात्राओं का आरोप है कि,कैम्प में शाम के समय संस्कृतिक कार्यक्रमो के दौरान आस पास के गांवों के ग्रामीण कार्यक्रम स्थल पर पहुँच कर शराब के नशे में अभद्र टिप्पणी और छेड़छाड़ करते है।
दरसल के आर टेक्निकल कालेज के एनएसएस के छात्र छात्राएं कैंप लगाकर पूरे गांव की सफाई करने के साथ ही उन्हें अपने स्वछता के प्रति जागरुक भी कर रहे हैं ,लेकिन साम होते ही शराबियों और आसामाजिक तत्वों के उत्पात से छात्राएं काफी दहशत में हैं।छात्राएं कैंप में तो हैं लेकिन डर के कारण उन्होने कमरे से निकलना बंद कर दिया है।मामले में उक्त ग्राम पंचायत के सरपंच दूसरे गांव के लोगों की करतुत होने की बात कर रहे हैं ,वहीं पुलिस शिकायत प्राप्त होने पर कार्रवाई की बात कर रही है,लेकिन राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत लगाए गए कैम्प की सूचना पुलिस को तो है,बावजूद इसके सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस का ना होना समझ से परे है।
पुलिस की कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल..
वैसे तो भारत देश गांवों में बसता है,और प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के प्रति लोगो मे जागरूकता लाने का बीड़ा स्कूल और कॉलेज के छात्र -छात्राये राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कैम्प लगाकर उठा रहे है,यही नही इस कैम्प में सांस्कृतिक कार्यक्रमो के माध्यम से भी लोगो मे जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है,बावजूद इसके इस समूचे कार्यक्रम के दौरान पुलिस की उपस्थिति ना होना और जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों का यह कहना कि लिखित शिकायत के बाद कार्यवाही करेंगे ,कुछ समझ मे नही आता ,और छत्तीसगढ़ पुलिस की कम्युनिटी पुलिसिंग पर भी सवालिया निशान लगा देता है,की पुलिस का सम्पर्क ग्रामीणों के बीच कैसा है? क्योंकि जनहित के कार्य मे कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है।
डर तो लगता है सर…
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम में सम्मिलित होने कालेज की छात्र छात्राये कार्यक्रम अधिकारी के साथ अपने घरों से गाँव तो पहुँचे है,लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों ने उनका जिना दूभर कर दिया है, और छात्राये डरी सहमी हुई है।