अम्बिकापुर. कलेक्टर सारांश मित्तर ने जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए. एक नई पहल की है. प्रदेश सरकार की पोषण अभियान योजनान्तर्गत वर्तमान में सभी गर्भवती महिलाओं को सप्ताह के छः दिन आंगनबाड़ी केंद्रों में गरम भोजन उपलब्ध कराया जाता है. जिससे माँ और उसका होने वाला बच्चा कुपोषण से सुरक्षित रह सके…
जिले में अभी फ़िलहाल 10500 गर्भवती महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है..व इस योजना की काफ़ी सराहना की जा रही है.. वहीं अब सरगुजा कलेक्टर ने एक नई पहल की है.. जिसमें अब डीएमएफ मद से शिशुवती माताओं को भी गर्भवती महिलाओं की तरह सप्ताह के पांच दिवस आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक भोजन का लाभ मिलेगा..
कलेक्टर ने डिस्ट्रिक मिनरल फंड से शिशुवती महिलाओं के लिए इस नए पहल की शुरुआत की है.. इससे जिले के क़रीब 9000 शिशुवती महिलाएं लाभान्वित होंगी और माँ के साथ बच्चा भी सुपोषित होगा. इसका मीनू महतारी जतन योजना की तरह ही होगा..जिसका प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में शिशुवती महिलाओं को लाभ मिलेगा…