जंगल पहाड़ी में 04 अलग-अलग जगहों से नक्सलियों का डम्प बरामद… एम्युनेशन, डेटोनेटर, वायरलेस सेट सहित नक्सल सामग्री बरामद

  • थाना बागनदी के ग्राम कन्हारटोला एवं शेरपार के बीच पहाड़ जंगल से नक्सलियों का 01 और डम्प बरामद
  • डम्प से भारी मात्रा में एम्युनेशन, डेटोनेटर, वायरलेस सेट (वाकीटाकी) एवं नक्सल साहित्य बरामद
  • डम्प सीसीएम दीपक तेलतुम्डे से लिखा एक पर्सनल डायरी बरामद
  • सीसीएम दीपक तेलतुम्डे की डायरी में नक्सलियों के कार्यशैली एवं गतिविधियों का खुलासा
  • डीआईजी, जिला पुलिस बल, छसबल एवं बीडीएस टीम राज. की सयुक्त कार्यवाही

राजनांदगांव। पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग क्षेत्र, विवेकानंद सिन्हा के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव जितेन्द्र शुक्ला के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान को उस समय एक और सफलता मिली जब 30 जून को चौकी जोब अन्तर्गत ग्राम कटेंगा एवं खोभा के बीच हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में घायल पीव्हीसी एवं प्लाटून नम्बर-01 के कमाण्डर डेविड उर्फ उमेश उर्फ अगनान उईके, उम्र 34 वर्ष निवासी सावली थाना कोरची जिला गढ़चिरौली से पूछताछ किया गया।

डेविड उर्फ उमेश ने बताया कि ग्राम घोबेदल्ली- मांगीखोली-छुईपानी के बीच जंगल पहाड़ी में 04 अलग अलग जंगल एम्युनेशन, डेटोनेटर, वायरलेस सेट (वाकीटाकी) एवं नक्सली साहित्य को स्टील के डिब्बा में गड़ा कर रखे है, कि सूचना पर थाना गातापार से उप निरी. जितेन्द्र डहरिया के नेतृत्व में जिला बल, छसबल एवं बीडीएस टीम राज. की सयुक्त पार्टी ग्राम घोबेदल्ली – मांगीखोली- छुईपानी के बीच जंगल पहाड़ी को सर्च करने रवाना किया गया। डेविड के द्वारा बताये स्थान को पुलिस पार्टी द्वारा सर्च करने पर चारो डम्प बरामद कर लिया गया। किन्तु 02 डम्प खाली मिला जिसमें कुछ भी नहीं था एवं 01 डम्प में स्टील डिब्बा के अन्दर ए0के0-47 के 35 कारतुस, 09 एमएम के 345 कारतुस, एसएलआर के 169 कारतुस, 303 रायफल के 162 कारतुस, 12 बोर के 15 कारतुस, 22 के 135 कारतुस एवं चाईना मॉडल पिस्टल के 114 नग कुल-975 कारतुस 303 चार्जर क्लीप-23 नग, तथा दूसरा डम्प में स्टील डबा के अन्दर डेटोनेटर- 06 नग, मोटोरोला वॉकी टॉकी- 12 नग, वाकीटॉकी क्लीप- 14 नग, सीसीएम दीपक तेलतुम्बडे द्वारा हस्तलिखित डायरी व नक्सल साहित्य बरामद किया गया।

इसके साथ साथ घायल नक्सली डेविड उर्फ उमेश उईके द्वारा थाना बागनदी के ग्राम कन्हारटोल एवं शेरपार के बीच जंगल पहाड़ी में भी एक डम्प बताया। जिसको सर्च करने निरी. अब्दुल समीर थाना प्रभारी बोरतलाव एवं डीआरजी प्रभारी उप निरी. अमृत साहू के नेतृत्व में जिला बल, डीआरजी राजनांदगांव एवं बीडीएस टीम राजनांदगांव की एक टीम रवाना किया गया।

घायल नक्सली डेविड के बताये अनुसार उक्त जंगल पहाड़ी को सर्च करने पर एक स्टील डिब्बा के अन्दर 10 नग पॉलिथिन एवं 01 नग दूध पॉवडर का डिब्बा बरामद किया गया। उपरोक्त सफलता में जिला पुलिस बल, डीआरजी, छसबल एवं बीडीएस टीम तथा नक्सल सेल राजनांदगांव के अधिकारियों एवं जवानों का विशेष योगदान रहा।