[highlight color=”yellow”]वनांचल क्षेत्रों में हो रहा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण[/highlight]
[highlight color=”black”]कोरिया [/highlight][highlight color=”red”]सोनहत से “राजन पाण्डेय”[/highlight]
विकासखंड सोनहत के वनांचल क्षेत्रों में भी इन दिनों राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत स्कूली एवं आंगन बाडी केन्द्र के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है । जिसमें मौके पर ही बच्चों को बीमारी के अनुरूप इलाज एवं स्वास्थ्य संबंधी सलाह मुहैया कराया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत डा अरविन्द यादव डा स्नेहा भगत डा रेखा देपांकर एवं डा बिंझवार की टीम ने सोनहत विकासखंड के वनांचल क्षेत्रों पर पहुच कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया । स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान डा अरविन्द यादव ने जानकारी देते हुए बताया की स्कूली एवं आंगन बाडी के बच्चों में मौसमी से लेकर अन्य कई तरह की बीमारीयां पाई गई है जिनका मौके पर इलाज कर दवा प्रदान किया गया है साथ ही गंभीर कुपोषित अथवा बिमारीयों से ग्रसित बच्चों को जिला अस्पताल रिफर भी किया जा रहा है जहां उनका निःशुल्क इलाज किया जावेगा । उल्लेखनीय है की सोनहत विकाश खंड में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की दो टीमें कार्यरत है जिनमें चिकित्सकों के अलावा एन एम सतरूपा बंजारे ,केतकि, व फार्मासिस्ट मिथलेस राजवाड़े के द्वारा अलग अलग क्षेत्रों में स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
[highlight color=”red”] दिख रहा असर[/highlight]
इस संबंध में वनांचल क्षत्रों के ग्राम जनों का कहना है की जब से स्कूलों में स्वास्थ्य परीक्षण शुरू हुआ है तब से बच्चे अपेक्षाकृत कम बीमार पड़ रहे है स्कूलों में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान बच्चों को आवश्यक रूप से दवाईयां प्रदान किये जाने से ग्राम वासी एवं पालक राहत महसूस कर रहे है।