08 जनवरी, नारायणपुर
जिले के शैक्षणिक संस्थाओं में शैक्षणिक गतिविधियों एवं मध्याान्ह भोजन कार्यक्रम संचालन का निरीक्षण हेतु नियुक्त नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की बैठक 10 जनवरी 2014 को मध्यान्ह 12 बजे से ट्रांजिट हॉस्टल नारायणपुर में आहूत की गयी है। इस बारे में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री जी.आर.सोरी ने बताया कि जिले में संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में शिक्षा के गुणवत्ता सुधारने तथा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए प्राचार्यो एवं प्रधानाध्यापकों को विद्यालयीन दायित्वों के साथ-साथ प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं, आश्रम शाला सहित छात्रावासों का हर महीने निरीक्षण कर निरीक्षण प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया था। लेकिन नोडल अधिकारियों के द्वारा आश्रम-छात्रावासों का नियमित निरीक्षण नहीं किया जा रहा है। इस हेतु नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों की उक्त समीक्षा बैठक आहूत की गयी है।