SECL की बंद पडी खुली खदान की पोखरी के पास हुई वारदात
अम्बिकापुर- एसईलीएल की बंद हो चुकी ओपन कास्ट माइंस के पोखरी में और उसके पास आज माँ, बेटे और बेटी का शव मिला है। घटना अम्बिकापुर विश्रामपुर मुख्य मार्ग मे स्थित कालरात्रि मंदिर के पीछे स्थित पोखरी की है। जहाँ 28 वर्षीय रामकुमारी के साथ उसके 12 वर्षीय बेटे साहिल और 6 वर्षीय बच्ची बेबो का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस के मुताबिक राजकुमारी कल अपने मायके करमपुर पंडरी पानी से बैकुंठपुर जाने के लिए दोनों बच्चो के साथ निकली थी लेकिन आज तीनो की लाश बरामद हुई है।
वही मौके पर मृतिका के कपड़ो और परिस्थितयो को देखने के बाद ये कयास लगाए जा रहे है की महिला के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी ह्त्या की गई है। महिला के गले में चोट का निशान है। हालाकी इस वारदात को अंजाम देने वाले वहशी दरिंदो ने इस घटना को आत्म ह्त्या में बदलने का प्रयास तो किया लेकिन बचकानी हरकत कर गए दरसल महिला के शव को वहां पास की झाड़ियो के सहारे उसी की साड़ी से फांसी नुमा बाँध दिया गया था। लेकिन जिस झाडी से महिला के गले को बांधा गया था वो झाडी किसी इंसान का बोझ तो दूर तेझ हवा भी बर्दास्त करने के लायक नहीं है।
गौरतलब है की सूरजपुर जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के अम्बिकापुर मुख्य मार्ग मे मां महामाया मंदिर के दूसरी ओर काल रात्रि का मंदिर है। इस मंदिर के पीछे SECL के ओपन कास्ट माईन्स का मलवा और फिर कोयले निकाल कर छोडे गए गड्ढे मे गहरा पानी भरा है। जिले भर में यह कोई पहला स्थान नहीं है SECL के द्वारा कई जगह इस तरह की जगहे बसाहट के नजदीक में छोड़ दी गई और इन सूनसान जगहों में अक्सर असामाजिक तत्व वारदात को अंजाम देते है।
वही तीनो शव मिलने के बाद ये कयास लगाए जा रहे है कि की हत्या कर दो के शव को पानी मे फेंक दिया गया है तो महिला के शव को उसी की साडी से झाड़ियो के सहारे फांसी पर लटका दिया गया है। जानकारी के मुताबिक महिला का शव और साडी पानी से अभी तक गीला है। फिलहाल जयनगर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और इस सनसनीखेज मामले की पतासाजी मे जुट गई है।
बैग से मिला घरेलू सामान
माँ बेटी और बेटे के शव मिलने के साथ ही पुलिस ने घटना स्थल के पास से एक बैग और मोबाईल बरामद किया है और दूसरी ओर पानी के अंदर शव के साथ 100-100 के दो नोट के साथ कुल 220 रूपए भी मिले है। इसके अलावा बरामद बैग में पानी की बोतल, दवाईया, फ्राक, खिलौने, जींस, शर्ट, छेने की मिठाई और एक थैली में थोड़ी शक्कर रखी हुई मिली है।