अम्बिकापुर
माॅडल युथ पार्लियामेंट में इस बार मिनिस्टर की भूमिका में होंगे अंचल ओझा, पिछले यूथ पार्लियामेंट के दौरान ग्रामीण विकास विभाग से शैडो मिनिस्टर की भूमिका निभाने वाले अंचल ओझा को इस बार यूथ पार्लियामेंट के कैबिनेट में स्थान दिया गया है और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता (social justice and empowerment) मंत्रालय का मंत्री बनाया गया है। सरगुजा साइंस ग्रुप के अध्यक्ष अंचल ओझा ने बताया कि पिछले यूथ पार्लियामेंट के दौरान ग्रामीण विकास विभाग में शैडो मंत्री होते हुए ग्रामीण भारत से जुड़ी कई समस्याओं को सामने रखने का मौका मिला था तथा स्टैडिंग कमेटी की बैठक में सामाजिक सूरक्षा पेंशन हेतु नवीन जनगणना को आधार बनाने, पीएमजीएसवाई की खामियों को दूर करने, मनरेगा के साथ ठोस निर्माण कार्यों को शामिल करने सहित कई विषयों को उठाया गया था और उसकी पुरी रिर्पोट तैयार कर ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार को भेजा गया था। पिछले यूर्थ पार्लियामेंट में लगातार विषयों को उठाना तथा बहस करने सहित सक्रिय भागीदारी के कारण इस बार इंटरव्यू के दौरान ही बोर्ड मेम्बर द्वारा केबिनेट में मंत्री के रूप में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया। इस बार माॅडल यूथ पार्लियामेंट के दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री वित्त श्री जयंत सिन्हा जी तथा केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री चैधरी बिरेन्द्र सिंह जी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
फिलहाल 8 से 10 सितम्बर तक नई दिल्ली में आयोजित माॅडल यूथ पार्लियामेंट के मानसून सेशन हेतु तैयारी शुरू हो गई हैं। विपक्षी शैडो मंत्रियों, यूथ पार्लियामेंट के सदस्यों से 1 जुलाई तक प्रश्न काल के लिये प्रश्न मंगाये गये थे, उन प्रश्नों के आधार पर पार्लियामेंट के सभी मंत्री अपने-अपने विभाग की तैयारियों में लगे हुए हैं। इस मानसून सत्र में भूमि अधिग्रहण बिल, इच्छामृत्यु बिल तथा नई शिक्षा नीति को लेकर चर्चा होगी। सभी सदस्यों का आॅन लाईन टेªनिंग पिछले एक सप्ताह से चल रहा है, जिसमें विषय के विशेषज्ञों द्वारा अपनी बात रखी जा रही है।