एमआईसी की बैठक में विभिन्न एजेण्डों पर बनी सहमति

  • वर्ष 2016-17 के लिये 20355.58 लाख आय का प्रस्तावित बजट सर्वसम्मति से एमआईसी में पास

अम्बिकापुर

मंगलवार को मेयर इन कौंसिल की बैठक में सर्वसम्मति से वर्ष 2016-17 के लिये 20355.58 लाख के आय का व 20342.57 व्यय का प्रस्तावित बजट सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। वर्ष 2015-16 में 7285.29 लाख के आय का बजट व 7252.96 लाख व्यय का बजट पेश किया गया था। महापौर डॉ. अजय तिर्की ने बताया कि वर्ष 2016-17 का बजट शीघ्र ही सामान्य सभा में रखा जायेगा।

एमआईसी की बैठक में इसके अलावा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, इं.गां.रा. विधवा पेंशन एवं सुखद सहारा पेंशन योजना के आवेदन पत्रों की स्वीकृति बावत विचार विमर्श एवं निर्णय, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के प्राप्त आवेदन पत्रों की स्वीकृति बावत विचार विमर्श एवं निर्णय, पुष्पवाटिका सरगवां उद्यान के प्रवेश शुल्क में वृद्धि एवं नियमावली पर विचार विमर्श एवं निर्णय, वित्तीय वर्ष 2016-17 हेतु सामान्य प्रशासन विभाग में 3 प्लेसमेंट कर्मियों के नियोजन की स्वीकृति बावत विचार विमर्श एवं निर्णय, श्रीमती स्नेहलता श्रीवास्तव पत्नी स्व. राजकुमार श्रीवास्तव को भृत्य के पद पर जारी अनुकम्पा नियुक्ति आदेश के संबंध में विचार विमर्श एवं निर्णय, वर्षा ऋतु के पूर्व नालों की सफाई हेतु  जेसीबी एवं डम्पर किराये पर लिये जाने की स्वीकृति बावत विचार विमर्श एवं निर्णय, पेयजल व्यवस्था हेतु संधारण मरम्मत के संबंध में चर्चा विचार विमर्श एवं निर्णय, सामाग्रियों की खरीदी, भंडारण एवं सत्यापन के संबंध में विचार विमर्श एवं निर्णय, सामाजिक भवनों में लगे नल कनेक्शनों के माहवार शुल्क में संशोधन एक एक मुश्त राशि जमा करने पर छूट दिये जाने के संबंध में विचार विमर्श एवं निर्णय, जल कार्य विभाग में अनुपयोगी सामाग्रियों की निलामी के संबंध में विचार विमर्श एवं निर्णय, ग्रीष्म ऋतु में पेयजल व्यवस्था के सुचारू संचालन हेतु किराये पर ट्रेक्टर, टेंकर लगाने के संबंध में विचार विमर्श एवं निर्णय, हैण्डपम्प उत्खनन के संबंध में विचार विमर्श एवं निर्णय, निगम स्वामित्व की प्रतीक्षा बस स्टैण्ड स्थित व्यवसायिक परिसर के भूतल एवं प्रथम तल के दुकानों के प्राप्त ऑफर की स्वीकृति बावत विचार विमर्श कर सदस्यों द्वारा सहमति प्रदान की गई।