मयूरा हाॅटल के दो कमरे से नगदी सहित एक लाख से अधिक का सामान पार

  • दो संदेहियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अम्बिकापुर

परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे एक परिवार का मोबाईल व नगदी सहित अन्य सामानों के मयूरा हाॅटल से चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। कोतवाली पुलिस ने चोरी की इस मामले में दो संदेहियों को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि चोरी के दौरान उसमें से एक युवक को परिवार के लोगों ने ही पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था।
जानकारी के अनुसार बिहार क्षेत्र के सीतामंणी निवासी शरद सिंह पिता अजीत कुमार सिंह 18 वर्ष अपने पूरे परिवार के साथ कुण्डला वसुंधरा निवासी अपने रिश्तेदार अमित पाण्डेय के घर शादी समारोह में शामिल होने आया था। 17 फरवरी को ही पूरा परिवार अम्बिकापुर पहुंचा और मयूरा हाॅटल के कमरा नम्बर 304 व 312 में ठहरा हुआ था। 17 फरवरी की देर रात अज्ञात चोर कमरा नम्बर 304 में घूसकर 9 हजार कीमत का मोबाईल सेट पार कर दिया। जिसके बाद दूसरे दिन 18 फरवरी को पुनः कमरा नम्बर 312 में घूसकर चोरी की घटना को अंजाम देते हुये बैग में रखा 85 हजार रूपये नगद एवं 14 हजार की घड़ी व सोने की चैन सहित अन्य सामानों को खिड़की से नीचे फेकने लगा। नीचे खड़े दूसरे साथी द्वारा सामानों को एकत्र किया जा रहा था। इस बीच शरद व अमित किसी काम के सिलसिले में कमरे में पहुंचे तो देखा एक युवक कमरे से सामानों को नीचे फेक रहा था। जिसे देख दोनों ने उसे पकड़ लिया और पूछताछ की तो उसने अपना नाम मोहम्मद सहजाद पिता सोयब खान मायापुर निवासी बताया। दोनों उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं घटना के बाद उसका साथी सामान लेकर वहां से फरार हो गया था। पुलिस ने इस मामले में पकड़े गये मोहम्मद सहजात से पूछताछ की तो उसने अपने साथी का नाम राजू बताया। पुलिस ने राजू को भी संदेह के आधार पर पकड़ पूछताछ कर रही है। हालांकि दोनों के पास से केवल चोरी की मोबाईल ही मिल सकी है। नगदी व जेवरात का पता नहीं चल सका हैं। बहरहाल पुलिस ने मामले में धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।