अम्बिकापुर नगर निगम में हुआ महापौर परिषद का गठन.. वरिष्ठ कांग्रेस पार्षदों को मिली जगह.. देखिये किसे मिला कौन सा विभाग

अम्बिकापुर. प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं. सभी निकायों के चुनाव परिणाम भी आ चुके हैं. जिसमें ज्यादातर निकायों में कांग्रेस ने बाजी मार ली. छत्तीसगढ़ की 10 नगर निगमों में कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई है. इसी बीच आज अम्बिकापुर नगर निगम में महापौर परिषद का गठन किया गया. परिषद में कई वरिष्ठ कांग्रेस पार्षदों को जगह दिया गया है.

जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता पार्षद शफी अहमद को आवास पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग, द्वितेंद्र मिश्रा को जल कार्य विभाग, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की जिम्मेदारी शैलेंद्र सोनी को, बाजार विभाग के प्रभारी पार्षद मेराज रंगरेज, शमा कलीम को शिक्षा विभाग, गीता प्रजापति को महिला तथा बाल कल्याण विभाग, सुभाष पैकरा को खाद तथा नागरिक आपूर्ति विभाग, गोरेलाल मुंडा को पूर्ण आवास तथा नियोजन विभाग, विनोद एक्का को राजस्व विभाग, देवेंद्र रावत को विधि तथा समान प्रशासन विभाग, संध्या रवानी को एसएलआरएम सेंटर की जिम्मेदारी मिली है.