Mahtari Vandan Yojna: आपको 1 हजार रुपए महीने मिलेंगे या नहीं? जारी हुई महतारी वंदन योजना की अनंतिम लिस्ट, जल्दी चेक करें अपना नाम…

रायपुर. List of Mahtari Vandan Yojana beneficiaries: छत्तीसगढ़ सरकार अपना एक वादा बहुत जल्द पूरा करने वाली है. महतारी वंदन योजना के तहत विवाहित महिलाओं को हर महीने एक हजार, मतलब सालभर में 12 हजार रुपए राशि मिलने वाली है. इसके लिए प्रथम चरण में 77 लाख से ज्यादा महिला हितग्राहियों ने आवेदन किया है. महतारी वंदन योजना महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत संचालित की जा रही है. इस योजना का पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलाने के लिए 5 फरवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन लिए जा रहे थे. आवेदन भरने का प्रथम चरण 20 फरवरी को समाप्त हो चुका है. अब सरकार ने जिन हितग्राहियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. इसकी अनंतिम सूची जारी कर दी है. आप महतारी वंदन योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर विजिट कर पात्र हितग्राहियों की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? ये देख सकते है. इसका पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया है.

इसके लिए सबसे पहले आपको https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ पर विजिट करना होगा है.

इसके बाद Home Page पर आपको थ्री डॉट/थ्री लाइन पर क्लिक करना होगा.

wp 17086889354389120597524439951531

क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल स्क्रीन या लैपटॉप पर मुख्य पृष्ठ, आवेदन की स्थिति, अनंतिम सूची, आवेदन पत्र, शपथ पत्र, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी आदेश, संपर्क और दावा आपत्ति का विकल्प दिखने लगेगा. आप अनंतिम सूची वाला विकल्प पर क्लिक करें.

wp 17086889354694544758982226707781

इसके बाद आप कुछ डिटेल्स डालेंगे. जैसे की जिला का नाम, क्षेत्र (शहरी/ग्रामीण), ब्लॉक या नगरी निकाय, परियोजना का नाम, सेक्टर का नाम, वार्ड का नाम और आंगनबाड़ी केंद्र का नाम.

wp 17086889353415009935300226994048

उपरोक्त डिटेल्स डालते ही सभी का नाम दिखने लगेगा. जिन्होंने इस योजना के तहत् फॉर्म भरा हैं.

नोट – इस अनंतिम सूची पर दावा आपत्ति करने की अंतिम तिथि 25 फरवरी 2024 निर्धारित हैं. दावा आपत्ति का निराकरण 26 फरवरी से 29 फरवरी 2024 तक किया जाएगा. वही, अंतिम सूची का प्रकाशन 01 मार्च 2024 को होगा. राशि अंतरण 8 मार्च 2024 को होगा. पात्र महिलाओं को राशि उनके आवेदन में दिए बैंक खाता नंबर में ही अंतरण होगा.

इन्हें भी पढ़िए – छत्तीसगढ़: शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर, तीन दिन तक शराब दुकान बंद

PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, इस दिन खाते में आएंगे 2000 रुपए

Mahtari Vandan Yojana: 8 मार्च को महिलाओं की खाते में डलेंगे 1 हज़ार रुपए…पर इन महिलाओं के खाते में नहीं, देखिए लिस्ट

छत्तीसगढ़: शराब प्रेमियों के लिए बुरी खबर, तीन दिन तक शराब दुकान बंद