महासमुंद। वन परिक्षेत्र के सिरगिड़ी गांव के ग्रामीणों की पहल ने वन विभाग का बड़ा काम कर दिया। ग्रामीणों ने वन्य जीव के शिकार करने वाले 5 लोगों को पकड़ा है। आरोपियों से हिरण के कंकाल बरामद किए गए हैं।
ग्रामीणों ने पांचों आरोपियों को पकड़कर वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। आरोपियों के नाम बसंत खड़िया, लोक नाथ दीवान, तोरण खड़िया, हरिचन्द साहू, चन्दुराम ध्रुव है। आरोपी बंसत खड़िया ने तार में करंट लगाकर एक माह पहले कक्ष क्रमांक 53 में हिरण का शिकार किया था।
मुख्य आरोपी इसके पहले भी जंगली सुअर का शिकार कर चूका है। फ़िलहाल वन अमला पूरे मामले की जांच में जुट गया है। वन विभाग पूरे मामले में वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारो के तहत कार्रवाई में जुटी है।